पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी व डॉक्टरों के बीच सुलह के संभावना नजर आ रहे है. शनिवार रात एनआरएस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी से वार्ता के इशारा दिए. इस दौरान डॉक्टरों ने स्पष्ट रूप से बोला की मीटिंग की स्थान हम तय करेंगे.प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टरों ने बोला कि सीएम ममता बनर्जी ने हमें नबन्ना में बंद कमरे में मीटिंग करने के लिए हुलाया था, लेकिन हम बंद कमरे में बजाय सब के सामने वार्ता करना चाहते हैं. डॉक्टरों ने बोला कि पूरा पश्चिम बंगाल इस लड़ाई में हमारे साथ खड़ा है, एसे में हम एक कमरे के अंदर बैठ कर वार्ता नहीं कर सकते. हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करना चाहते हैं. अगर वार्ता होती है तो स्थान का चुनाव मह करेंगे.
जूनियर डॉक्टरों का बोलना है कि ममता बनर्जी के लिए ये अहम की लड़ाई बन गई है, लेकिन हमारे लिए यह अस्तित्व की लड़ाई है. हम चाहते थे कि सीएम हमले में घायल हुई चिकित्सक परिबाहा मुखोपाध्याय से आकर मुलाकात करें, क्योंकि यह एक सुनियोजित हमला था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉक्टरों ने बोला कि सीएम ने हमारी तुलना पुलिस से की है. हम पुलिस का सम्मान करते हैं, लेकिन हम बताना चाहते हैं कि पुलिस को हमलों से निपटने के लिए ट्रेनिंग व हथियार दिए जाते हैं. हमें न हमलों से बचने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है व न ही हथियार.