- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, May 30, 2022
वाराणसी। नजरिया बदले बिना आदिवासी समाज का कल्याण असंभव है. आदिवासियों को समझने के लिए आदिवासी नजरिया होना जरूरी है. बिना इसके आदिवासी समाज का निर्माण नहीं हो सकता. तरना स्थित नवसाधना केन्द्र में ‘प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण’ कार्यक्रम के अंतिम दिन नई दिल्ली स्थित भारतीय सामाजिक संस्थान के फादर भिनसेंट एक्का ने उक्त बाते कही.उन्होंने कहा कि देश में 705 आदिवासी समुदाय है.लेकिन यह इस समाज का दुर्भाग्य है कि उनकी पूरी गिनती तक नहीं है. देश में आदिवासी समाज करीब 20 फीसदी है पर सरकारी गणना में सिर्फ़ 8.02 फीसदी ही बताया जाता है.
उन्होंने कहा कि आज आदिवासियों के स्वशासन का मुद्दा सबसे अहम है.विडम्बना देखिए कि साल 1996 में उनके विकास और उत्थान के लिए बना कानून आज तक लागू नहीं हो सका है. फादर एक्का ने कहा आदिवासियों के बीच डिलिस्टिंग का मुद्दा सबसे अहम होता जा रहा है. देश के कई राज्यों में अपनी पहचान बचाए रखने के लिए आदिवासी समाज आंदोलनरत है.
उन्होंने कहा कि हमेशा से सरकार और आदिवासी समाज में एकदूसरे को समझने को लेकर मतभेद रहा है. सरकार जिसे आवश्यक समझती है वह इस समाज को गैरजरूरी लगता है. ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि हम इस समाज के विकास के लिए अपना नजरिया बदले.
राइज एंड एक्ट और सेंटर फार हार्मोनी एंड पीस व भारतीय सामाजिक संस्थान की तरफ़ से आयोजित इस शिविर में बदली परिस्थिति में ‘सामाजिक कार्यकर्ताओं की क्या भूमिका हो’ इस पर समूह चर्चा हुई.
चर्चा में आशा ट्रस्ट के वल्लभाचार्य पांडेय ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय एकता, शांति और न्याय के मुद्दों को उठाने पर बल दिया.प्रतिभागियों में असम के वरिष्ठ पत्रकार सैयद रबिऊल हक,उड़ीसा की पुष्पा, यूपी के अंकेश कुमार,अर्शिया खान,शमा परवीन,हरिश्चन्द्र,राम किशोर और विकास मोदनवाल आदि ने अपने-अपने विषय पर विचार व्यक्त किये.
समारोह में देश के अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों का यूपी चैप्टर की तरफ की तरफ से अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन आयोजक डा.मुहम्मद आरिफ़ ने किया.
सोनभद्र में बनेगा विरसा मुंडा अध्धयन केंद्र
‘प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण’ कार्यक्रम के अंतिम दिन ये तय हुआ कि जनपद सोनभद्र में डेढ़ एकड़ भूमि पर विरसा मुंडा के नाम पर एक अध्ययन केंद्र बनाया जाएगा. केन्द्र का शिलान्यास 15अगस्त को होगा.
इस बात की जानकारी देते हुए आयोजक डा.मुहम्मद आरिफ़ ने बताया कि सोनभद्र जनपद के नगवा ब्लॉक के ग्राम तेनुडाही के रहने वाले रामजतन खरवार ने विरसा मुंडा के लिए जमीन देने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि केन्द्र का निर्माण वहां रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रामजनम ,अयोध्या और कमलेश कुमार की देखरेख में किया जाएगा. उन्होंने बताया सेन्टर फार हारमोनी एंड पीस की तरफ से संजय सिंह के संपादन में जनपद कुशीनगर के कसया से साझी विरासत की प्रतिनिधि पत्रिका ‘सदभावना सागर’ का प्रकाशन जल्द ही शुरू किया जाएगा.
रिपोर्ट-जमील अख्तर