विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम का सामना आज अफगानिस्तान से होगा। हिंदुस्तान इस टूर्नामेंट में अभी अजेय है व अफगानिस्तान के विरूद्ध भी उसकी जीत लगभग तय ही मानी जा रही है, लेकिन अफगान टीम भी उलटफेर का दम रखती है। वहीं विराट सेना में अभी कुछ परिवर्तन भी हुए हैं। ऐसे में कैप्टन विराट कोहली के पास आज के मैच के रूप में एक अच्छा मौका है कि आने वाले बड़े मैच से पहले एक बार फिर वह अपनी को संतुलित कर सके।चोटिल शिखर धवन दुनिया कप से बाहर हो गए हैं व उनकी स्थान ऋषभ पंत इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। हालांकि एक समय जब पंत को दुनिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया तो चयनकर्ताओ वाल उठने लगे थे। लेकिन अब वह टीम के साथ हैं। इसके बावजूद सवाल उठता है कि वह टीम में कहां फिट बैठते हैं।
यदि अफगानिस्तान के विरूद्ध उन्होंने अंतिम एकादश में स्थान मिलती है तो वह मिडिल ऑर्डर में नंबर चार से लेकर नंबर छह के बीच एमएस धोनी के साथ कहीं भी हो सकते हैं। पंत को यहां बतौर बल्लेबाज खेलना होगा। उन्हें विजय शंकर या केदार जाधव के साथ सीधे स्वैप किया जा सकता है।
पंत को सबसे बड़ा लाभ उनका बाएं हाथ का बल्लेबाज होना है। शिखर धवन के बाहर होने के बाद इंग्लैंड आई टीम में कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था। भारतीय टीम में पंत का होना बड़े लाभ का साबित होने कि सम्भावना है। जिस तरह से धवन ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध एडम जंपा के साथ किया था। वैसे ही पंत भी मिडिल ओवर्स में कलाई के स्पिनर्स की क्लास लगा सकते हैं। यहीं नहीं उनके टीम में होने से बड़ा लाभ यह है कि वह बड़े हिट लगाने में माहिर है।
पंत ने सिर्फ पांच वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनका एवरेज 23.25 का है। लिस्ट ए क्रिकेट में उनका एवरेज 29.73 का है। अगर उनके पिछले वर्ष के इंग्लैंड भ्रमण को देखा जाए तो इंडिया ए की ओर से उन्होंने स्थिति के अनुसार खुद को ढ़ाला व धैये दिखाया। यहां तक कि आईपीएल के दौरान दुनिया कप में स्थान नहीं बनाने के बाद भी उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। अब देखना होगा कि क्या आज इस युवा खिलाड़ी को खुद को साबित करने का मौका मिल पाता है या नहीं।