Breaking News

वाहनों पर जीएसटी घटाने से इकोनॉमी को होगा फायदा : आनंद महिंद्रा

देश की जानी मानी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वाहनों पर जीएसटी घटाने से अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। आनंद महिंद्रा के मुताबिक छोटी कंपिनयों और रोजगार पर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज का व्यापक प्रभाव है।
आनंद महिंद्रा ने कहा है कि हम सभी उस मंदार पर्वत को तलाश कर रहे हैं जो अर्थव्यवस्था का मंथन शुरू  कर सके। भले ही मुझे इसका पक्षपाती समझा जाए लेकिन ऑटो इंडस्ट्री भी एक मंदार पर्वत जैसा है। आनंद महिंद्रा ने बुधवार को यह बात ट्विटर के जरिए कही। दरअसल महिंद्रा ने ऑटोकार प्रोफेशनल मैग्जीन के एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही है।
ऑटोकार के अनुसार फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जॉन के. पॉल का कहना है कि वाहनों पर जीएसटी घटने से ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री की ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी। ये देश की तीसरी सबसे बड़ी और रोजगार देने वाली इंडस्ट्री है।
उल्लेखनीय है कि सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने पिछले दिनों मांग की थी कि सरकार को बजट में सभी वाहनों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर देना चाहिए। वहीं मई में यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार 7वें महीने गिरावट आई है। मई 2018 के मुकाबले इस साल मई में यात्री वाहन बिक्री 20 फीसदी घट गई। इससे पहले सितंबर,2001 में यात्री वाहनों की बिक्री 21.91 फीसी घटी थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...