Breaking News

UP: 35 गायों की मौत का मामला सामने आया, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में एक बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया। मामला यह था कि प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव के गौशाला में 35 गायों की मौत हो गई है। प्रशासन ने गायों की मौत के पीछे बिजली गिरना बताया है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव के गौशाला में 35 गायों की मौत का मामला गरमा गया है। गौशाला में न तो शेड है और न ही कोई साफ-सफाई की व्यवस्था। गौशाला से पानी निकलने का भी इंतजाम नहीं होने से गायों के मौत होना बताया जा रहा है। लेकिन प्रशासन अलग राग अलाप रहा है। उनका कहना है कि इन गायों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।

जिला कलेक्टर भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि बिजली गिरने से 35 मवेशियों की मौत हो गई है, अन्य गायों का इलाज चल रहा है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...