Breaking News

डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

बहराइच. जिला चिकित्सालय निर्धारित समय से संचालित हो और चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को स्वास्थ्य सेवा का भरपुर लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठीनाई न हो इसके मद्देनजर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय द्वारा मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को हर सम्भव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल के सभी डाक्टर व कर्मचारी समय से पहुंचकर वार्डों के भ्रमण आदि की कार्यवाही पूर्ण करें।प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सुबह 8 बजे से ओपीडी में आने वाले मरीजों के उपचार आदि की कार्यवाही प्रारम्भ कर दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चिकित्सालय में समुचित साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में मूवमेन्ट रजिस्टर बनायें और उसका अनुपालन भी सुनिश्चित करायें। साथ ही जो मशीने चिकित्सालय को प्राप्त हुई हैं उसे तत्काल उपयोग में लाया जाय ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजो को जांच आदि की सुविधा का लाभ मिलने लगे।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सभी ओपीडी का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि कक्षों के समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ जनजागरूकता के पोस्टर, साहित्य आदि की व्यवस्था रखें साथ ही आने वाले मरीजों को रोगों के बचाव व उससे सावधानी के बारें में भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते रहें। इसके अतिरिक्त पुरूष व महिला चिकित्सलय के वार्डों रसोईघर आदि का सघन निरीक्षण करते हुए वार्डों में भरती मरीजो से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सीएमएस ने जिलाधिकारी को आस्वस्त किया कि सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूणलाल, सीएमएस डा. डीके सिंह, डा. मधु गैरोला, डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह, डीएसटीओ एस.के. बघेल समेत अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

रचनात्मकता और संस्कृति का संगम: लखनऊ में फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी ने शुरू की टाई एंड डाई कार्यशाला

लखनऊ,25 जुलाई 2025। रचनात्मक लोगों और कला प्रेमियों के लिए एक अनूठी पहल के तहत, ...