Breaking News

नहीं बिकेंगे BS-3 वाहन

सुप्रीम कोर्ट ने सख्त आदेश दिया है कि 1 अप्रैल के बाद देश में बीएस 3 उत्सर्जन मानक वाले वाहन कंपनियां नहीं बेचेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों का जीवन विनिर्माताओं के व्यावसायिक हितों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। 1अप्रैल से देश में बीएस 4 मानक लागू हो रहे हैं। कारखानों में तैयार खडे बीएस 3 वाहनों की संख्या 8.24 लाख है जिसमें से 6 लाख के करीब दे पहिया वाहन हैं।
जस्सटिस मदन लोकुर और दीपक गुप्ता की पीठ ने यह आदेश बुधवार को दिया। आटो कंपनियां बीएस 4 मानक 1 अप्रैल से लागू करने खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आई थी। इस मामले में सरकार ने भी कंपनियों का समर्थन किया था और कहा था कि उन्हें बीएस 3 वाले वाहन बेचने दिए जाएं।

About Samar Saleel

Check Also

‘दिसंबर से पहले बदल जाएगा सीएम’, कर्नाटक कांग्रेस में अंदरूनी कलह पर विधायक शिवगंगा का बड़ा दावा

बंगलूरू:  कर्नाटक कांग्रेस में शीर्ष पद को लेकर चल रही अंदरूनी कलह के बीच कांग्रेस ...