महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों के बीच उनके करीबी मित्र व पूर्व रणजी खिलाड़ी मिहिर दिवाकर ने बोला कि धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे. बल्कि वे आर्मी को समय देंगे. धोनी को भारतीय टेरिटोरियल आर्मी ने 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी थी. मिहिर ने कहा, ‘धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से खुद ही नाम वापस लिया है.उन्होंने बीसीसीआई को इस बारे में बता दिया है. अब वे भारतीय आर्मी के साथ वक्त बिताएंगे.‘मिहिर धोनी के साथ रणजी क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने धोनी के संन्यास लेने की खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘आखिर माही क्यों संन्यास लेगा. अगर संन्यास लेना होता तो वर्ल्ड कप से अच्छा प्लेटफॉर्म क्या होता. क्रिकेटर आयु से नहीं बल्कि फिटनेस, रन बनाने व टीम में अहम किरदार निभाने की बदौलत टीम में रहता है. उसके जैसा विकेटकीपर अभी नहीं है.उसका कोई कॉम्पिटीटर नहीं है.’’
धोनी अपने से कम आयु के खिलाड़ी से ज्यादा फिट
दिवाकर ने कहा, ‘‘वो अपने से कम आयु के खिलाड़ी से ज्यादा फिट है. फिर माही के संन्यास का सवाल बार-बार मीडिया में क्यों आता है. वो क्रिकेट ही नहीं खेलता, वो देश के लिए खेलता है. टीम इंडिया के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अभी धोनी का विकल्प तुरंत उपस्थित नहीं है. सच्चे खिलाड़ी धोनी की वास्तविक मूल्य जानते हैं.’’ मिहिर की कंपनी धोनी की क्रिकेट एकेडमी में ज्वाइंट वेंचर है.