Breaking News

सुशील मोदी ने लालू पर लगाया कारागार से बैठ कर सियासत करने का आरोप…

बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्विटर के माध्यम से राजद सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा है सुशील मोदी ने लालू यादव पर कारागार से बैठ कर सियासत करने का आरोप लगाया है सुशील मोदी ने बोला है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से पार्टी के ही नेता कारागार मैन्युअल का हवाला देकर मिलते तो हैं स्वास्थ्य का हाल पूछने के नाम पर, किन्तु उनकी पूरी प्रयास कारागार बंदी से राजनीतिक आदेश प्राप्त करने की रहती हैसुशिल मोदी ने बोला कि जिन्होंने कभी कारागार से बिहार की सरकार चला कर प्रदेश का कबाड़ा कर दिया  संविधान की धज्जियां उड़ा दी वो इस हुनर का उपयोग कर पार्टी चला रहे हैं मोदी ने इसके साथ ही बोला था कि एक सजायफ्ता के सरकार चलाने से जब प्रदेश का कल्याण नहीं हुआ, तो ऐसे शख्स को पद पर बनाए रखने से पार्टी का क्या भला होगा सुशील मोदी ने पहले भी लालू यादव पर कारागार से राजद को चलाने  सियासत करने का आरोप लगाया है

एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए बोला ही कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से रांची में मुलाकात करने के बाद उनकी पार्टी के नेताओं ने सजा की अवधि  जमानत जैसे न्यायिक मामलों में सियासी टिप्पणियां करने को अपने व्यवहार में शामिल कर लिया है

About News Room lko

Check Also

आफत बनकर बरसी भारी बारिश, अतिवृष्टि से बगरधार में चार आवासीय मकान जमींदोज

अगस्त्यमुनि :  शुकवार मध्य रात्रि से शनिवार तड़के तक हुई मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि से ...