शामली। कार के कागजात मांगने पर एसडीएम और सीओ से अभद्रता करने के मामले में सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। एसआई धर्मेंद्र सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कैराना के सपा विधायक
कार के कागजात मांगने को लेकर कैराना के सपा विधायक और एसडीएम के बीच हुई हॉकटॉक प्रकरण में गुरुवार को विधायक पक्ष गाड़ी मालिक सिद्धार्थ को लेकर शाम को एसपी से मिले और अपना पक्ष रखा। एआरटीओ ने भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों की जांच के बाद अपना पक्ष रखा। एसपी ने बताया कि पुलिस को उपलब्ध कराए गए गाड़ी के कागजात अभी तक की जांच में खरे नहीं उतरे हैं। मामले की जांच एएसपी कर रहे हैं।