एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने कहा है कि रूस अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष सबसे बड़ा खतरा पैदा करता है। कोमी ने सीनेट जुडिशीयरी कमिटी के समक्ष एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मेरे विचार से उनके (रूस के) इरादों और उसकी क्षमताओं को देखते हुए (रूस) पृथ्वी पर किसी भी देश के समक्ष निश्चित ही सबसे बड़ा खतरा पैदा करता है।’’ सांसदों ने साइबरस्पेस में रूसी गतिविधियों को लेकर चिंता व्यक्त की।
सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पूछा कि क्या रूस के बारे में क्या यह कहना सही है कि वह साइबर अपराधियों को सक्रिय रूप से पनाहगाह मुहैया कराता है। इसका कोमी ने ‘‘हां’’ में जवाब दिया। ग्राहम ने पूछा कि क्या कोमी उनकी इस बात से सहमत हैं कि रूस को तभी ऐसा करने से रोका जा सकता है यदि उसे अमेरिकी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप के लिए सबक सिखाया जाए।
Tags America Director James Komi fbi russia Senate Judiciary threatens
Check Also
पूर्व पीएम शेख हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- उनको तुरंत रिहा करे सरकार
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास ...