Breaking News

औरैया में नशीला पदार्थ सुंघाकर रात भर की चोरी, नकदी जेवर उड़ा ले गए चोर

औरैया। प्रदेश में चुनाव अपनी जगह और क्षेत्र में चोरों के कारनामे अपनी जगह। औरैया जिले में कुछ चोरों ने एक गांव चैनसुख में एक परिवार का सुख और चैन बर्बाद कर दिया है। हुआ ये है कि रात में नशीला पदार्थ सुंघाकर, चोर घर का सारा नकदी और जेवरात समेट ले गए हैं। सुबह जब पूरा परिवार जागा, तो देखा कि छत पर सारा सामान बिखरा हुआ था।

औरैया के गांव चैनसुख में बीती रात चोरों ने एक घर में सभी लोगो को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर में रखी 55 हजार की नकदी और 5 लाख का जेवर चुरा ले गए। घर की छत पर बक्सा और खाली पैकेट मिले हैं।सुबह जब घर वाले जागे तो हड़कंप मच गया। ग्रामीण जमा हो गए। उसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को इत्तला की गयी। पुलिस ने पहुँच कर जाँच-पड़ताल शुरु की।

चैनसुख गांव के रामनरेश और चोरी के बाद छत पर पीछे बिखरा घर का सामान

पूरे परिवार को सुंघाया नशीला पदार्थ, फिर रात भर की चैन से चोरी

चैनसुख गांव के निवासी रामनरेश, खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं। मंगलवार की रात में, अपने बेटे बहू और पत्नी के साथ खाना खाकर रामनरेश सो गए। पुलिस से मिली जानकारी काई मुताबिक, रात में चोर पड़ोस की छत से होते हुए रामनरेश के घर में आ गए। चोरों ने सो रहे लोगों को रुमाल से कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे चोर रात में खटपट करते रहे लेकिन, घर में किसी सदस्य को आहट तक ना लगी। चोर 55 हजार नगद ले गए और बक्से को ले जाकर छत पर हँसिया मदद से उसका ताला उचकाकर कर खोला। बक्से में रखे करीब पांच लाख के जेवर लेकर चोर फरार हो गए।

सुबह जागने पर देखा, बिखरा हुआ था सारा सामान, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

सुबह जब घर के लोग जागे तो सिर में दर्द भी महसूस हुआ। उन लोगों ने देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। छत पर देखा तो बक्सा और जेवरात के खाली डिब्बे पड़े थे। आस-पड़ोस के ग्रामीण भी एकत्र हो गए, जिसके बाद 112 की पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।

रिपोर्ट- अनुपमा सेंगर

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...