शादी किसी की जिंदगी में एक अहम फैसला होता है। इसलिए कोई भी शख्स इस फैसला को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता। लोग चाहते हैं कि सोच-समझकर वक्त लेकर किसी नतीजे पर पहुंचे, जिससे भविष्य में पछताना न पड़े लेकिन बात अगर बॉयफ्रेंड से विवाह करने की हो तो वक्त व बढ़ जाता है। दरअसल लड़कियां सोचती हैं कि जिससे वह प्यार करती हैं क्या वाकई उसके साथ वो विवाह के बंधन में बंधना चाहेंगी या नहीं। वह बहुत असमंजस में रहती हैं कि कहीं वो लड़का उनको धोखा तो नहीं दे जाएगा। कहीं उनका निर्णयगलत तो नहीं हो जाएगा। इस तरह के तमाम सवालों को लेकर वे उधेड़बुन में रहती हैं।
अब इस बात को लेकर एक रिसर्च भी सामने आई है कि लड़कियों को बॉयफ्रेंड से विवाह करने में कितना समय लगता है। दरअसल, शिकागो यूनिवर्सिटी में हाल ही में एक शोध किया गया। इस शोध में 2000 लोगों को शामिल किया गया। इस शोध में विवाहित व अविवाहित दोनों तरह के लोग शामिल थे। इन सभी लोगों से कुछ सवाल पूछे गए। जैसे कि आपने कभी किसी को डेट किया? क्या आपने उन्हीं से विवाह की? विवाह का निर्णय लेने में कितना समय लगा? क्या मुश्किलें आईं? लवर से विवाह क्यों नहीं की? इन सभी सवालों के बाद अध्ययनकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे कि हर आदमी को अपने प्रेमी से विवाह करने का निर्णय लेने में औसत 172 दिनों का समय लगता है।
यह निर्णय कभी भी आकस्मित नहीं लिया जाता है। अगर आकस्मित ले भी लिया गया है तो इसे पक्का करने में कई बार परिवर्तन आते हैं। शोध में बताया गया है कि जो लोग सिंगल थे उन्हें विवाह का निर्णय लेने में औसत 210 दिनों का समय लगा। इसके पीछे अध्ययनकर्ताओं ने बेहद अहम वजह बताई। उनके मुताबिक किसी के साथ रिलेशनशिप प्रारम्भ करने के बाद पहले 3 महीने ‘हनीमून पीरियड’ की तरह होते हैं।
इस दौरान हर आदमी को अपने पार्टनर की हर बात अच्छी लगती है, लेकिन थोड़े समय बाद धीरे-धीर ज़िंदगी की सच्चाई दोनों के सामने आने लगती है। दरअसल, अपने प्रेमी से विवाहकरने का निर्णय लेने में हर आदमी को 172 दिन का समय लगता है।