Breaking News

फिर एक साथ नजर आयेंगे रिषी और अमिताभ

अभिनेता रिषि कपूर एक नयी परियोजना में बड़े परदे पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। अभिनेता (64) ने ट्विटर पर अपनी नयी भागीदारी की घोषणा की। रिषि ने बच्चन की तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘उनके साथ काम कर हमेशा खुशी होती है और सम्मानित महसूस करता हूं। टीम के साथ पटकथा पढ़ रहा हूं। आगे के विवरण के लिए बने रहिए।’’दोनों अभिनेता एक साथ पहले ‘‘कभी कभी’’, ‘‘अमर अकबर एंथनी’’, ‘‘नसीब, ‘‘कुली’’ और ‘‘अजूबा’’ में काम कर चुके है।



About Samar Saleel

Check Also

खर्चों के लिए गर्लफ्रेंड से आर्थिक मदद लेते थे, 200 से अधिक फिल्मों में बनायी अपनी खास पहचान

कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे होते हैं जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कुछ नया ...