निरंजन पुजारी के ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद राज्य के छह मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के तीन साल पुराने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने का रास्ता साफ कर दिया। आज इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में संजय दासबर्मा, अरुण कुमार साहू, पुष्पेंद्र सिंहदेव, प्रणब प्रकाश दास, सुदाम मरांडी, प्रदीप पाणिग्रही और देबी प्रसाद मिश्रा शामिल हैं। एक और मंत्री लालबिहारी हिमिरिका के भी इस्तीफा देने की बात कही जा रही है। हालांकि इसे लेकर राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जोगेंद्र बेहेरा ने कहा कि हिमिरिका जल्द ही इस्तीफा देंगे।
सूत्रों ने कहा कि पटनायक मंत्रिमंडल के दस सदस्य फेरबदल किए जाने से पहले इस्तीफा देंगे। फेरबदल कल किए जाने की संभावना है। पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उन मंत्रियों का आभारी हूं जिन्होंने पार्टी के लिए काम करने की खातिर स्वैच्छिक रूप से इस्तीफा दे दिया।’’ उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल करने से सत्तारूढ़ बीजू जनता दल को लोगों की बेहतर सेवा करने में मदद मिलेगी।
Tags Arun Kumar Sahu Biju Janata Dal Cabinet Chief Minister Naveen Patnaik Odisha Pradeep Panigrahi and Debi Prasad Mishra Pranab Prakash Das Pushpendra Singhdev resign Sanjay Dasbarma Six ministers Sudam Marandi
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...