शेयर बाजार में रिकॉर्ड के साथ आज के दिन की कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 53000 के पार खुला।
वहीं एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स जैसे बड़े शेयरों में बढ़ोतरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक चढ़ गया।
बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सुधार दर्शाते हुए खबर लिखे जाने तक 119.36 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 52,980.54 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 25.10 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 15,843.35 पर पहुंच गया।
आज यानी गुरुवार को सेंसेक्स 10.93 अंकों की बढ़त के साथ 53,065.69 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,855.40 के स्तर पर खुला। सुबह 10:24 बजे सेंसेक्स 147.47 अंकों की गिरावट के साथ 52,907.29 के स्तर पर था, वहीं निफ्टी 49.15 अंक लुढ़क कर 15,830.50 पर आ गया था।