Breaking News

जानिए कैसे रख सकते हैं अपनी कार को फिट व बढ़ा सकते हैं उसका माइलेज

तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आजकल हर कोई यही चाहता है कि उसकी कार (car) कम से कम ऑयल पिए लेकिन कार ऑयल ज्यादा क्यों पीती है, इसके लिए भी हम ही जिम्मेदार हैं हम अक्सर अपनी कार का ख्याल रखना भूल जाते हैं, जिसका सबसे पहले प्रभाव कार का माइलेज पर पड़ता है माइलेज बढ़ाना कोई बहुत कठिन नहीं है, इसके लिए आपको बस छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखना होता है जानिए कैसे रख सकते हैं अपनी कार को फिट  बढ़ा सकते हैं उसका माइलेज

प्रयास करें कि कार की स्पीड 60-80 किमी/घंटा के बीच ही रहे उसका आरपीएम दो से ढाई या दो के नीचे रहे ऐसा करने से कार कम ऑयल पिएगी
आवश्यकता न होने पर कार को एक्सीलरेट या डिएक्सीलरेट करने से बचें आपका ज्यादा एक्सलरेशन देंगे तो जाहिर सी बात है कार भी ज्यादा ऑयल पिएगी  इससे आपकी कार के क्लच प्लेट को भी नुकसान पहुंचेगा
– कार का गियर चेंज करते वक्त खास ध्यान रखें गलत ढंग से गियर बिलकुल न बदलें नहीं तो फ्यूल की खपत बढ़ सकती है आप जितना स्मूथली गियर चेंज करेंगे, उतना गियर बॉक्स पर कम लोड़ पड़ेगा
कार चलाते समय रखें

– बहुत से लोगों की कार के कल्च पर पैर रखकर चलाने की आदत होती है, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए इससे क्लच पेडल हमेशा दबा रहता है  ये धीरे-धीरे आपकी क्लच प्लेट को नुकसान पहुंचाता रहता है साथ ही ईंधन की खपत बढ़ाता है
– बिना बात कार का एसी न चलाएं एसी का उपयोग न करने से 20% परसेंट तक फ्यूल बचाया जा सकता है मौसम अच्छा हो या फिर अंदर से कार ठंड़ी हो तो एसी को उपयोग न करें

– फ्यूल कंसप्शन कम करना चाहते हैं तो कार में बेकार का वजन न बढ़ाएं अलावा वजन फ्यूल की खपत को बढ़ा देता है
– टायर कार का अहम भाग है  माइलेज बेहतर चाहते हैं तो इसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए टायरों का प्रेशर वक्त-वक्त पर चेक कराते रहना चाहिए टायर प्रेशर कम रहने से कार पर दबाव पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ती है
– हमेशा कार कंपनी द्वारा सुझाए गए इंजन तेल  लुब्रिकेंट्स का ही प्रयोग करें

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...