क्या कहे रामपुर के डीएम
रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिह ने बताया कि हमसफ़र रिसॉर्ट में 1000 गज जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। यह जमीन पसियापुरा शुमाली से बड़कुसिया नाले की है। नाले पर कब्जे से पानी निकासी में परेशानी हो रही है। सिचाई विभाग की ओर से गैरकानूनी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। अगर इसे नहीं हटाया गया तो बुलडोजर से तोड़ दिया जाएगा। रिसॉर्ट के पास ही पार्किंग के लिए भी गैरकानूनी अतिक्रमण किया गया है। इसका मुकदमा एसडीएम की न्यायालय में चल रहा है।
मुलायम सिंह ने किया था लोकार्पण
बता दें कि सपा शासनकाल में आज़म खान ने इस लग्ज़री हमसफ़र रिसॉर्ट का निर्माण करवाया था। आज़म खान के घर से तीन किलोमीटर दूर स्थित करोड़ों की लागत से बने इस रिसॉर्ट का लोकार्पण पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने किया था।