Breaking News

पुलिस द्वारा बाइक का चालान काटने पर गुसाया शख्स गुंडों को बुलाकर किया यह खौफनाक काम

मुंबई के कन्व्हर नाके के पास ट्रैफिक पुलिस की दो पहिया वाहनों को लेकर कार्रवाई शुरु थी, उसी दौरान पुलिस को एक मोटर साइकिल पर महिला के साथ आता हुआ एक शख्स दिखाई दिय़ा पुलिस ने उससे मोटरसाइकिल के पेपर मांगे लेकिन शख्स के पास कोई पेपर नहीं था इसी के बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल का चालान काटा  गाड़ी जब्त कर ली गाड़ी का चालान कटने के बाद उस शख्स ने अपने  साथियों को बुलाय़ा  उन लोगों से ट्रैफिक पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरु कर दी

पुलिस से बोला कुछ भी कर लो चालान नहीं भरेंगे
पुलिस के अनुसार इन लोगों का बोलना था वो चालान का पैसा नहीं भरेंगे  उनकी मोटरसाइकिल उन्हें वापस कर दी जाए ट्रैफिक पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का मुद्दा बहुत ज्यादाबढ़ने के बाद पुलिस ने इस मुद्दे में अफनान कुरेशी, शमसुद्दीन अहमद बांगी, तमसील अफाक कुरैशी और फैजान शेख को अरैस्ट कर लिया, जबकि एक शख्स फरार है जिसकी खोज मे पुलिस जुटी हैं

धक्का मुक्की के दौरान गायब हुआ पुलिसवाले का फोन
इस धक्का मुक्की के दौरान एक पुलिसवाले का मोबाइल फोन भी गायब होने का मुद्दा सामने आया हैं इस मुद्दे पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कहा, ‘इन लोगों के विरूद्ध जब चालान कटा तो वो लोग पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे हमने चार लोगों को पकड़ा है जबकि एक शख्स अब भी फरार है

About News Room lko

Check Also

मणिपुर में अफस्पा कानून का विरोध शुरू, हिंसा के बाद से छह इलाकों में हुआ है लागू

इंफाल। मणिपुर के कई इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा फिर से अफस्पा कानून लागू करने ...