लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के पाँच हजार छात्र आगामी 21 जून को तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ योग करेंगे। यह जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र आजकल बड़े जोर-शोर व उत्साह से योगाभ्यास में जुटे हैं। सीएमएस के विभिन्न कैम्पसों में प्रतिदिन प्रातः विशेष योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में
सीएमएस छात्र योगाभ्यास कर रहे हैं। विदित हो कि आगामी 21 जून को तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन-मानस को योग के प्रति जागरूक करने एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पधार रहे हैं एवं रमाबाई रैली स्थल पर आयोजित विशेष योग शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर सीएमएस के लगभग 5000 छात्र भी प्रधानमंत्री के साथ योग कर भारत की इस प्राचीन विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुँचायेंगे। इसी की तैयारी हेतु सीएमएस के विभिन्न कैम्पस में योग प्रशिक्षण की कक्षाएं लगाकर छात्रों को योग सिखाने का कार्य नियमित रूप से चल रहा है।
Tags Chief Public Relations Officer Hari Om Sharma City Montessori School Five Thousand Lucknow Prime Minister Narendra Modi Third International Yoga Day
Check Also
जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...