Breaking News

रेफरल इनकम है बेहतर कमाई का जरिया

आजकल रेफरल इनकम के प्रति लोग क्रेजी हैं। इससे उन्‍हें बड़ी कंपनियों के प्रोडक्‍ट की तारीफ के बदले महीने में अच्‍छी खासी कमाई होती है। सबसे खास बात तो यह है कि कमाई उनकी पार्ट टाइम की होती है। वर्तमान में बाजार में बहुत सी कंपनियां ऐसी कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्‍ट के लिए रेफरल स्‍कीम चला रही हैं। आइए जानें उनके बारे में…
सिटी बैंक: 
इस रेफरल इनकम वाले प्रॉसेस में क्रेडिट कार्ड रेफरल पर भी बोनस मिलता है। सबसे खास बात तो अगर आपके रेफरल ने साइन अप किया तो आपको ईनाम जरूर मिलेगा। भले ही आपका रेफरल साइनअप करने के बाद उसका इस्‍तेमाल करे या फिर न करे। सिटी बैंक 5 रेफरल पर 9999 रुपये ऑफर में देता है।
मेकमाईट्रिप:  
मेकमाईट्रिप कंपनी भी इसमें शामिल है। वह अपने ऐप को रेफर करने वालों को इनाम देती है। इसमें सफलता पूर्वक रेफरल करने पर 600 रुपये मिलेंगे। वहीं जब वह बुकिंग करेगा तो आपको 800 रुपये मिलेंगे। इसमें आप 7000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
उबर कैब:  
उबर कंपनी की रेफरल इनकम स्‍कीम उबर दोस्‍त ऐप से अच्‍छी कमाई हो सकती है। इस ऐप पर कोई भी साइनअप कर ड्राइवर्स को रेफर कर ज्‍वाइन करा सकता है। कंपनी साइनअप करने वाले कस्‍टमर को इनाम देती है। बेंगलुरू की नंदिनी 600 ड्राइवर्स को ज्‍वाइन कराने के बाद हर माह लाखों रुपये कमा रही हैं।
भीम ऐप:
डिजिटल ट्रांजैक्‍शन को बढ़ावा देने के तहत भीम ऐप का विस्‍तार हुआ है। भीम ऐप से भी लोगों को बड़ी संख्‍या में रेफरल इनकम का लाभ मिल रहा है। भीम ऐप की तारीफ कर उसमें किसी एक कस्‍टमर को जोड़ने और उस कस्‍टमर के तीन बार के ट्रांजैक्‍शन करने पर आपको 10 रुपये का लाभ मिलेगा।
आईसीआईसीआई: 
आईसीआईसीआई बैंक की रेफरल स्‍कीम के तहत ई-वॉलेट पॉकेट को रेफर करना होता है। इसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा 250 रुपये ही कमाने की सुविधा है। आप जिसे इसके ई वॉलेट को रेफर करेंगे उसे आपके रेफरल कोड के साथ ई वॉलेट क्रिएट करने पर आपके एकाउंट में 50 रुपये इनाम मिलेगा।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...