Breaking News

रोहतक में विजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित पीएम मोदी

रोहतक। आज PM Modi हरियाणा के रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का भी आज इसी रैली के माध्यम से समापन होगा।

पीएम मोदी हरियाणा के लोगो के नाम ना सिर्फ 75 पार का सन्देश देंगे, बल्कि कई सौगातें भी देंगे। 18 अगस्त से शुरू हुई यात्रा का अंतिम पड़ाव आज (9 सितंबर) होगा। हरियाणा में अगले कुछ दिनों में चुनावों की घोषणा हो सकती है, इसलिए पीएम मोदी की इस रैली पर सबकी नजरें रहेंगी।

पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की यह पहली बड़ी रैली है, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में हो रही है। हरियाणा में 90 विधानसभा की सीटें हैं, प्रदेश में पिछली बार बीजेपी की सरकार बनी थी। लोकसभा में 10 में 10 सीटें हासिल करने के बाद से बीजेपी काफी उत्साहित है और प्रदेश में मिशन 75 पार का नारा देते हुए दोबारा सत्ता में आने का दावा किया जा रहा है।

इन योजनाओं का होगा लोकार्पण

  • 576 सस्ते आवास
  • 6 कन्या महाविद्यालय
  • दूल्हेडा डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास
  • पिहोवा, थानेसर, लाडवा और शाहबाद में केंद्रीयकृत नियंत्रण एवं निरीक्षण प्रणाली के साथ ऊर्जा कम स्ट्रीट लाइट परियोजना
  • फरीदाबाद में समेकित कमांड एवं नियंत्रण केंद्र

इन योजनाएं का होगा शिलान्यास

  • पुलिस परिसर भौंडसी में 576 आवास
  • एबीडी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में सड़को का निर्माण
  • गुरुग्राम में श्री शीतला माता देवी चिकित्सा महाविद्यालय
  • एमआईटी में मेगा फूड पार्क
  • करनाल में समेकित कमान एवं नियंत्रण केंद्र

About Samar Saleel

Check Also

आदित्य बने शिवसेना यूबीटी के विधायक दल के नेता, पांच साल तक विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती

मुंबई। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी ने आदित्य ठाकरे को विधायक दल का ...