Breaking News

निसहाय गरीबो को ठिठुरन भरी ठंड से बचने के लिए खाद्य रसद मंत्री सतीश शर्मा ने बांटे कम्बल

बाराबंकी तहसील रामसनेही घाट अन्तर्गत परगना सूर्पुयर के प्राथमिक पाठ शाला के प्रांगण में छेत्र के गरीब महिलाओं वुजुर्गों को आमंत्रित कर कम्बल वितरण का कार्य मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने अपने कर कमलों से किया। मौके पर उपस्थित महिलाओं व वुजुर्गो से ठंड से बचाव करते रहने की बात कही, सरकार से मिलने वाली समस्त लाभकारी योजनाओं को समय, समय पर दिलाने को कहा।

लग्जरी होटल से कम नहीं होगी टेंट सिटी में व्यवस्थाएं, वॉच टॉवर से काशी के अर्धचंद्राकार घाटों का मिलेगा एरियल व्यू

उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा व तहसील दार रामसनेही घाट ग्यानेन्द्र सिंह की उपस्थिति में राजस्व निरीछक सूर्यपुर व लेखपाल सूरजपुर धनन्जय पाण्डे लेखपाल अंबुज मिश्रा लेखपाल रामसंवारे रावत ने जरूरत मंद असहाय महिला बुजुर्गो को चयन कर सरकार की मंशा को पूर्ण करने में सहयोग किया।

बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू, 4.02 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य

ग्राम प्रधानों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये कम्बल वितरण में सहयोग किया। इस अवसर पर छेत्रीय गणमान्य लोगों में रामानन्द शुक्ल, संतोष बाजपेई, सोनू सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अरविंद शुक्ला 

About reporter

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...