Breaking News

Tata ने अपनी इस पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का लिमिटेड एडिशन मॉडल किया लॉन्च

Tata Motors ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। Tata Nexon Kraz नाम से आए इस स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत 7.58 लाख से 9.18 लाख रुपये के बीच है। यह नया मॉडल 2 वेरियंट (Kraz और Kraz+) में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन एसयूवी की 1 लाख यूनिट बिक्री को सिलेब्रेट करने के लिए यह स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया है।

नेक्सॉन क्राज ड्यूल-टोन कलर (ब्लैक-सिल्वर) में आई है। इसकी बॉडी ब्लैक कलर, जबकि रूफ सिल्वर कलर में है। साथ ही विंग मिरर्स, अलॉय वील्ज और फ्रंट ग्रिल पर ऑरेंज हाइलाट्स दी गई हैं। एसयूवी के अंदर भी बाहर की तरह सीट्स और एसी वेंट्स पर ऑरेंज हाइलाट्स हैं। इसके अलावा डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और दरवाजों पर पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है।

फीचर्स
टाटा नेक्सॉन क्राज स्टैंडर्ड नेक्सॉन के XM वेरियंट पर आधारित है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हार्मन का 4-स्पीकर इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, फ्रंट 12V आउटलेट, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प और पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स हैं। इसमें स्पेशल एडिशन कवर के साथ स्टील वील्ज दिए गए हैं।

इंजन
नेक्सॉन का यह लिमिटेड एडिशन मॉडल पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है। इसमें 110hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 110hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं।

दूसरी बार आई नेक्सॉन क्राज
बता दें कि यह दूसरी बार है, जब टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन क्राज एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने साल 2018 में भी नेक्सॉन क्राज लॉन्च किया था। हालांकि, तब इसे लाइम-ग्रीन हाइलाट्स के साथ बाजार में उतारा गया था।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...