Breaking News

Upper Primary School Belwa Palakdhari में ‘झिझक छोड़ो, खुलकर बोलो’ जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, मेंकिशोरियों को दिए गए Sanitary Pads

Kushinagar, (Munna Rai)। किशोरावस्था के दौरान किशोरियां अनेकों शारीरिक और मानसिक परिवर्तन (Physical and Mental Changes) से गुजरती हैं। संकोच व झिझक के कारण इस दौरान हो रही दिक्कतों को साझा नही कर पाती। इन परिवर्तनों विशेषकर मासिक धर्म के प्रति किशोरियों को जागरूक करने के उद्देश्य से नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान (Nayi Disha Environment Sewa Sansthan) द्वारा शुक्रवार को कुशीनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा तिलकधारी (Upper Primary School Belwa Palakdhari) में जागरूकता कार्यक्रम कर किशोरियों को सेनेटरी पैड (Sanitary Pads) दिए गए।

खतरे में कई जान… ‘कोई सिर्फ पीने लायक पानी दिला दे ताकि हम और हमारी पीढ़ियां जिंदा रह सकें’

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में मनोविज्ञान की आचार्य एवं नयी दिशा अध्यक्ष डॉ सीमा त्रिपाठी ने कहा कि किशोरावस्था जीवन की बहुत महत्वपूर्ण अवस्था होती है, जब बहुत तेजी से शारीरिक, मानसिक तथा भावात्मक परिवर्तन होते हैं।

इस अवस्था में ही किशोरियों का मासिक धर्म भी शुरू होता है। परन्तु हमारे समाज में न ही किशोरियों को पहले से इसके लिए तैयार किया जाता है और न ही उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया जाता है।

डॉ सीमा त्रिपाठी ने कहा कि अज्ञानता के कारण किशोरियां बहुत सी गलत धारणाओं का शिकार हो जाती हैं और आगे चलकर उन्हें गर्भाशय संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ता है। मासिक धर्म में यदि स्वच्छता और खान पान का ध्यान रखा जाए तो इससे बचा जा सकता है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ सीमा त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि मासिक धर्म में यह आवश्यक है कि साफ कपड़े या सैनिटरी पैड का उपयोग करें, शरीर को साफ सुथरा रखें और पौष्टिक आहार लें।

Lucknow University: National Science Day पर Lecture Organized

कार्यक्रम का संचालन नयी दिशा के सचिव डॉ हरिओम मिश्र, अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह व आभार शिक्षक विजेंद्र कुमार शाही ने किया। इस अवसर पर पत्रकार हृदयानंद शर्मा, विनीत शुक्ल, दीपिका सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अनिता सिंह, सिरजावती देवी, सुमन, धूरा देवी, सीता देवी, उमरावती, चांदनी देवी, फेकनी देवी आदि उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

Entrepreneurship Awareness Workshop में दी गयी Digital Transactions की जानकारी

Kasya/Kushinagar, (Munna Rai)। नगरपालिका परिषद (Municipal Council) कुशीनगर के मल्लुडीह स्थित राजकीय बीज भंडार सभागार ...