ब्रेड वस्तु टोस्ट बनाने के लिए सामग्री-
ब्रेड स्लाइस- 4
प्याज- 1
कॉर्न- 2 बड़े चम्मच
हरी मिर्च – 1
नींबू का रस – 1 चम्मच
मोजरेला वस्तु स्लाइस
काली मिर्च पाउडर- जरा सी
ऑरेगेनो- 1 छोटी चम्मच
शिमला मिर्च- 1
धनियापत्ती- 1 बड़ा चम्मच
वस्तु स्लाइस- आवश्यकतानुसार
ब्रेड वस्तु टोस्ट बनाने की विधिः
ब्रेड वस्तु टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च व धनिया पत्ती को छोटा-छोटा काटकर एक प्लेट में रखे लें। इसी मिलावट में ऊपर से कॉर्न मिला लें। इसके बाद नींबू का रस, ऑरेगेनो व काली मिर्च पाउडर डालें व मिलावट को अच्छी तरह से मिला लें। अब धीमी आंच पर नॉन स्टिक तवा रखें व इस पर ब्रेड को हल्का-हल्का सेंक लें। जब सभी ब्रेड सिक जाएं तो उन पर पहले से तैयार मिलावट फैलाएं व ऊपर से वस्तु स्लाइस रखें। एक एक कर सभी ब्रेड तवे पर रखें व ऊपर से किसी बड़ी थाली से उसे ढंक दें। 5 मिनट में वस्तु हल्का सा पिघलने लगेगा, तब आप इसे आंच से उतार लें। तैयार ब्रेड वस्तु टोस्ट हेल्दी शेक के साथ बच्चों को नाश्ते में सर्व करें।