Breaking News

घर बैठे अपनी एड़ियों को खूबसूरत बनाना चाहती है तो जरुर ट्राई करे यह घरेलु नुस्खा

शरीर  चेहरे के साथ-साथ पैरों की देखभाल करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है फटी एड़ियां देखने में तो बेकार लगती ही हैं, कई बार जब इनमें से खून निकलने लगता है तो ये बहुत ज्यादा तकलीफदेह भी हो जाती हैं फटी एड़ियों के चलते लोग अपने मनपसंद के फुटवियर भी नहीं पहन पाते हैं अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये घरेलू तरीका आपकी कठिनाई को चुटकियों में दूर कर सकते हैं आइए जानते हैं घर बैठकर कैसे आप अपने एड़ियों को खूबसूरत बना सकते हैं


नींबू  वैसलीन
एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए एक चम्मच वैसलीन में एक नींबू के रस को अच्छे से मिला लें रात को सोने से पहले इस पेस्ट को अपनी फटी एड़ियों पर लगाकर छोड़ दें प्रातः काल उठने पर अपने पैरों को पानी से धो लें कुछ दिनों तक ऐसा करने पर आपकी एड़ियां कोमल हो जाएंगी

सेंधा नमक
गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाएं  उसमें पैरों को डूबोकर कुछ देर तक बैठे रहें करीब 10 मिनट बाद प्यूमिक स्टोन से एडियों को स्क्रब करें  फिर से पानी में पैर डालें थोड़ी देर बाद पैरों को बाहर निकालें  उन पर वैसलीन या फिर बॉडी लोशन लगाएं ऐसा करने से जल्द ही प्रभाव दिखाई देगा

शहद

वहीं फटी एड़ियों को शहद से भी सही किया जा सकता है शहद स्किन मॉश्चराइजर का कार्य करती है रात को सोने से पहले हल्के गर्म पानी में आधा कप शहद मिलाएं  उसमें पैरों को डुबो कर रखें बीस मिनट बाद पैरों को बाहर निकालें  साफ तौलिए से पोछ लें

गुलाब जल  ग्लिसरीन

गुलाब जल  ग्लिसरीन एड़ियों को कोमल बनाने के लिए एक बेहतरीन तरीका माना जाता है तीन चौथाई गुलाब जल में एक चौथाई ग्लिसरीन मिलाएं अब इस मिलावट को एड़ियों पर लगाएं  थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें कुछ दिनों तक ऐसा करने से फर्क पड़ेगा

About News Room lko

Check Also

Health Tips: इन दिनों में कंसीव करने की संभावना होती है ज्यादा, जल्द पूरा होगा मां बनने का सपना

कई महिलाओं को कंसीव करने में समस्या का सामना करना पड़ता है। कंसीव करने के ...