Breaking News

Bajaj ने अपनी दमदार बाइक Dominar 400 के दाम में किया इजाफा

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी दमदार बाइक Dominar 400 के दाम में इजाफा किया है। बजाज की ये फ्लैगशिप बाइक अपने सेगमेंट में मौजूद शानदार बाइक्स में से एक है। अब Bajaj ने डोमिनार 400 की कीमत में 6,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। आइए जानते हैं क्यों बढ़ाई गई है कीमत और इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसे हैं।

पावर और स्पेसिफिकेशंस

पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Bajaj Dominar 400 में 373.3cc का इंजन है जो कि 40Ps की पावर और 35Nm का टार्क जनरेट करता है। Dominar 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात करें तो Dominar 136.88 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि यह बाइक 25.59 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। ब्रेक की बात की जाए तो इस बाइक में ट्वीन चेनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और 320 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिससे साबित होता है कि यह बाइक काफी सेफ है।

Bajaj Dominar 400 में दो डिस्प्ले दी गई हैं जो कि इंस्ट्रूमेंट पैनल में मौजूद हैं। एक डिस्प्ले हेडलैम्प और दूसरी फ्यूल टैंक के पास दी गई है। इस बाइक में 43 एमएम यूएसडी फोर्क्स दिए गए हैं। Dominar 400 में नया औरोरा ग्रीन कलर ऑप्शन, ब्लैक पैनल्स और डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Dominar 400 की एक्स शोरूम कीमत अब 190002 रुपये हो गई है। इससे पहले जुलाई में भी Bajaj Dominar 400 की एक्स शोरूम कीमत 6 हजार रुपये बढ़ाकर 1.8 लाख रुपये की गई थी। उससे पहले Bajaj डोमिनार 400 की एक्स शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपये रखी गई थी

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...