Breaking News

अपर लिप्‍स पर आने वाले अनचाहे बालों से चुटकियों में पाए छुटकारा, ट्राई करे यह टिप्स

कई स्त्रियों क होंठों के ऊपर यानी कि अपर लिप्‍स में बालों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है उन्हें कई तरह के मजाकिया और भद्दे कमेंट्स का भी सामना करना पड़ता है अपर लिप्‍स में बाल आने के पीछे हॉर्मोनल कारण होने कि सम्भावना है ऐसे में बार-बार पार्लर जानें की झंझट से यदि आप बचना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ घरेलू तरीका बताने जा रहे हैं इन टिप्स की मदद से आप अपर लिप्‍स पर आने वाले अनचाहे बालों से चुटकियों में छुटकारा पा सकती हैं

दही, बेसन  हल्‍दी
दही, बेसन  हल्‍दी तीनों ही त्‍वचा के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होती है यह आपकी त्‍वचा पर जमी गंदगी को दूर करने के साथ साथ त्‍वचा को मॉइश्चराइज भी करती है अपर लिप्‍स के बालों को हटाने के लिए आप इसका उपयोग सरलता से घर पर कर सकती हैं इसके लिए आप सबसे पहले आप एक बर्तन में 2 चम्‍मच दही, एक चम्‍मच बेसन  2 चुटकी हल्‍दी डालें अब इसे अच्‍छे से मिलाएं  इसका पेस्‍ट बना लें अब इस पेस्‍ट को अपने अपर लिप्‍स पर लगाएं  हल्‍के हाथों से रब करें 15 मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें  फिर धीरे-धीरे से रब करके ठंडे पानी से इसे धो लें
नींबू  चीनी
अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए नींबू  चीनी का मिलावट भी बहुत ज्यादा असरदार तरीका है नींबू के रस में ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जो अपर लिप के बालों के रंग को हल्का कर देते हैं इसके अलावा, चीनी में एक्सफोलिएट गुण होते हैं, जो स्कीन से बालों को हटाने में मदद करती है अपर लिप्‍स के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप एक बाउल में नींबू का रस लें अब इस रस में चीनी मिलाएं  इसको गाढ़ा हाने तक चलाते रहें जब यह चासनी के समान बनने लगे तो आप इसे अपने अपर लिप्‍स पर लगाएं  15 मिनट तक रहने दें बाद में हल्‍के हाथों से मालिश करते हुए चेहरे को पानी से धो लें हफ्ते में तीन दिन आप ऐसा करें आपको लाभ नजर आएगा

अंडा, मकई का आटा  शहदअंडे में उपस्थित ल्यूटिन  जियाजैथिन रंगत को निखारने का कार्य करते हैं  यदि आप अंडे के सफेद भाग में मकई का आटा और शहद मिलाकर अपने अपर लिप्‍स पर लगाती हैं, तो यह आपको अनचाहे बालों से मिनटों में छुटकारा दिलाता है इसके लिए आप अंडे की जर्दी में मकई का आटा  शहद मिलाएं अब इन सबको मिलाते हुए एक गाढ़ा पेस्‍ट बना लें  इसे अपने होंठों के ऊपर लगाएं 20 मिनट सूखने के बाद आप रब करते हुए इसे हटा लें

शहद  नींबू
शहद एक तरह से वैक्सिंग का कार्य भी करता है यह आपकी स्कीन से चिपक जाता है  बालों को सरलता से निकालने में मदद करता है स्वास्थ्य  त्‍वचा दोनों के लिए शहद बहुत लाभकारी होता है आप एक बाउल में एक बड़ा चम्‍मच शहद  एक चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं अब इसे अपर लिप्‍स पर लगाएं इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें  फिर रुई को गुनगुने पानी में भिगोकर अपर लिप्‍स को साफ करें ऐसा करने से आपके अपर लिप्‍स पर बालों की समस्‍या दूर होगी

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...