Breaking News

रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव मिले, तीन दिन से लगातार चल रही थी तलाश

मुरादाबाद। रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव तीन दिन बाद रविवार को पुलिस को मिल गए। किशोरी का शव घटनास्थल से एक किमी दूर और महिला का शव गांव के नजदीक पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने परिजनों से दोनों शवों की शिनाख्त कराई।

आज आखिरी बार उड़ान भरेंगे विस्तारा के विमान, कल से एयर इंडिया के नाम पर शुरू होगा संचालन

रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव मिले, तीन दिन से लगातार चल रही थी तलाश

कटघर थाना क्षेत्र के लोधीपुर बासु की रहने वाली किशोरी मोनिका और महिला क्रांति गांव की अन्य महिलाओं के साथ शुक्रवार को चारा लेने रामगंगा नदी पार कर रही थीं। नदी पार करते समय किशोरी और सात महिलाएं पानी के तेज बहाव के कारण डूबने लगीं।

गांव के लोगों ने तत्काल, निर्मला, रेखा, लक्ष्मी, शांति, साक्षी को बचा लिया, लेकिन मोनिका तथा क्रांति का पता नहीं चल सका। सूचना मिलने कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने एसडीआरएफ टीम को बुलाकर दो दिन रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

इस बारे में ग्राम प्रधान रामकिशोर सिंह ने बताया कि रविवार को रेस्क्यू आपरेशन के दौरान पानी में क्रांति का शव उतराता मिला। उसके शरीर पर बालू था। वहीं किशोरी मोनिका का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर विकनपुर के पास मिला।शवों को देखने के लिए नदी के तट पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।

Please watch this video also

 

सोशल मीडिया पर वायरल की माैत की झूठी खबर

सुरजननगर में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक युवक की मौत की झूठी खबर वायरल कर दी। युवक जब इसकी शिकायत आरोपी से की तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। सुरजननगर निवासी विकास शर्मा ने रविवार की शाम कोतवाली में शिकायतीपत्र दिया कि वह चिकित्सीय कार्य करता है और एक संगठन का अध्यक्ष भी है।

कहा कि गांव निवासी एक दूसरे कथित डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर उसकी मौत और अंतिम संस्कार के बारे में झूठी सूचना प्रसारित की। जब वह इसकी शिकायत लेकर आरोपी के पास पहुंचा तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने इसकी जांच सुरजननगर पुलिस चौकी के इंचार्ज को सौंपी है।

About News Desk (P)

Check Also

पूर्व सीएम अखिलेश ने प्रतियोगी छात्रों पर बर्बरता को लेकर साधा निशाना, कहा- सरकार का घमंड होगा चूर

प्रयागराज:  सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यूपीपीएससी ...