Breaking News

दक्षिणी अफगान में हुए आत्‍मघाती विस्‍फोट की तालिबान ने ली जिम्‍मेदारी

दक्षिणी अफगान सिटी जाबुल में गुरुवार को आत्‍मघाती विस्‍फोट हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 85 घायल हैं। इस हमले की जिम्‍मेदारी तालिबान ने ली है।

विस्फोट के कारण कई कार्यालय और मकान को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अस्पताल के काफी करीब नेशनल डायरेक्ट‍रेट ऑफ सिक्योरिटी (NDS) का कार्यालय स्थित है। कंधार सिटी से एंबुलेंस बुलाया गया और घायलों को कंधार के अस्पतालों में इलाज के लिए भेज दिया गया।

घटना की जानकारी जाबुल प्रांत के गर्वनर ने दी। हमले की जिम्‍मेदारी तालिबान के प्रवक्‍ता कारी युसुफ अहमदी ने ली। उसने बताया कि यह हमला नेशनल डायरेक्‍टरेट ऑफ सिक्‍योरिटी को निशाना बनाकर की गई थी।

About News Room lko

Check Also

इमरान की पार्टी के प्रदर्शन को कुचलने में जुटी शहबाज सरकार; इस्लामाबाद में लगाईं नई पाबंदियां

पीटीआई के 24 नवंबर को इस्लामाबाद में होने वाले विरोध प्रदर्शन से पहले राष्ट्रीय राजधानी ...