Breaking News

सरकार के लिए संकटमोचक साबित होगा यह त्योहार जिससे देशभर में थमेगी प्याज की महंगाई

नवरात्र का त्योहार सरकार के लिए संकटमोचक साबित होने जा रहा है, क्योंकि इस त्योहार के आने से देशभर में प्याज की महंगाई थम गई है. देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में शुक्रवार को प्याज का भाव तकरीबन स्थिर रहा  देश के अन्य हिस्सों में भी प्याज के दाम में हो रही बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गया है. नवरात्र का त्योहार 29 सितंबर से प्रारम्भ हो रहा है. दस दिनों तक चलने वाले त्योहार के दौरान श्रद्धालु व्रत रखते हैं  ज्यादातर हिंदू परिवारों के लोग प्याज नहीं खाते हैं, जिसके कारण देश में प्याज की खपत कम हो जाती है.

कारोबारियों ने बताया कि प्याज के दाम में हो रही बढ़ोतरी पर विराम लगने की मुख्य वजह यह है कि अगले हफ्ते से नवरात्र का त्योहार प्रारम्भ हो जा रहा है. वहीं, अफगानिस्तान से प्याज आने की समाचार मिलने  केन्द्र सरकार द्वारा द्वारा उठाए गए कदमों का भी प्रभाव देखने को मिला है.

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने प्याज की कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए पिछले दिनों राज्यों को केन्द्र सरकार के बफर स्टॉक से प्याज मुहैया करवाने घोषणा की थी. बताया जाता है कि आंध्रप्रदेश, त्रिपुरा, हरियाणा  दिल्ली को बफर स्टॉक से प्याज मुहैया करवाया गया है. इसके अतिरिक्त सरकार ने केंद्रीय एजेंसी नैफेड को खुले मार्केट में प्याज बेचने को बोला है.

पासवान ने बोला था कि सरकारी एजेंसियों के स्टॉक में 35,000 टन प्याज बचा हुआ है  मूल्य को नियंत्रण में रखने के लिए एजेंसियां इस प्याज को मार्केट में उतार रही है. उन्होंने जमाखारों के विरूद्ध भी कठोर कदम उठाने की चेतावनी दी थी. दिल्ली की आजादपुर मंडी के कारोबारी  ऑनियन मर्चेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया कि अगले हफ्ते नवरात्र प्रारम्भ होने के कारण प्याज में खुदरा व्यापारियों की मांग निर्बल हो गई है, जिससे कीमतों में स्थिरता बनी हुई है.

व्यापारिक सूत्र के अनुसार, आजादपुर मंडी में शुक्रवार को प्याज का थोक भाव 25-38 रुपये किलो था, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह फुटकर विक्रेता 40-60 रुपये प्रति किलो प्याज बेच रहे थे. व्यापारिक सूत्र के अनुसार, दिल्ली में प्याज की आवक करीब 650 टन थी, जबकि मंडी में पहले का बचा हुआ करीब 92 ट्रक (करीब 1,800 टन) प्याज था, जिसके कारण कीमतों में स्थिरता बनी रही.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...