Breaking News

पाक के इस स्टेडियम में खेला जाएगा श्रीलंका व पाक टीम का जबरदस्त मैच

श्रीलंकाई टीम अभी पाक के दौरे पर है. अरसे बाद किसी विदेशी टीम का यह पहला पाक दौरा है. पाक  श्रीलंका की टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. ससे पहले एक मैच बारिश के कारण रद हो गया था, जिसमें टॉस भी नहीं हो सका था.

वर्ष 2009 में श्रीलंका की टीम बस के ऊपर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाक की सरजमीं पर सिर्फ एक वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली है, जब वर्ष 2015 में जिम्बाब्वे की टीम पाक दौरे पर गई थी. ऐसे में कह सकते हैं कि दस वर्ष से ज्यादा समय के बाद पाक की मिट्टी पर पहली बार श्रीलंका बनाम पाक वनडे इंटरनेशन मैच का सिक्का गिरा है यानी दो राष्ट्रों के बीच वनडे मुकाबले में टॉस हुआ है.

पाकिस्तान के कैप्टन सरफराज अहमद ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है. दंग करने वाली बात ये है कि कैप्टन सरफराज अहमद पहली बार अपनी सरजमीं पर कप्तानी करने उतरे हैं. इसके अतिरिक्त 10 खिलाड़ी पहली बार अपने यहां कोई वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे हैं.

पाकिस्तान टीम –
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, इफ्तिकार अहमद, सरफराज अहमद(कप्तान/कीपर), इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर  उस्मान शिनवारी

श्रीलंका की टीम –
अविष्का फर्नांडो, ओशडा फर्नांडो, लाहिरु थिरिमाने(कप्तान), सदीरा समाराविक्रमा(विकेटकीपर), दनुष्का गुनाथिलका, शेहान जयसूर्या, दसुन शनाका, इसुरु उडाना, वाहिन्डु हसरंगा, नुवान प्रदीप  लाहिरू कुमारा.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...