उत्तर प्रदेश के 16 लाख राज्य कर्मचारियों और करीब 12 लाख पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनवरी 2023 से बढ़ने वाले महंगाई भत्ते की फाइल को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों को मई महीने की सैलरी बढ़कर मिलेगी। पेंशनर्स को भी महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ मिलेगा।
राज्य कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ता के भुगतान के साथ ही राज्य सरकार के पेंशनरों को चार फीसदी बढ़ी हुई महंगाई राहत मिलेगी। प्रदेश में पेंशनरों की संख्या 11 से 12 लाख के बीच है। बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किए जाने पर सरकार के खजाने पर हर महीने के करीब 296 करोड़ रुपये अतिरिक्त का व्ययभार आएगा।
सोमवार की शाम को सीएम ने डीए और डीआर वृद्धि की फाइल को अनुमोदित किया। चार फीसदी वृद्धि के साथ डीए और डीआर बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। मई महीने के वेतन से वृद्धि का लाभ नकद मिलेगा। पूर्व के चार महीनों का एरियर कर्मचारियों के भविष्य निधि और राष्ट्रीय बचत पत्रों में जमा की जाएगी। हालांकि देर रात तक वित्त विभाग की तरफ से इस आशय का कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया था।