यूं तो प्यार के चर्चे बॉलिवुड में अक्सर देखने सुनने को मिल जाते है. जिनमें कुछ हम आयु के एक्टर एक्ट्रेस के बीच होते है तो कुछ विवाह के बाद की बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों के बीच के । इनके इस प्यार को देखकर लगता है कि हकीकत में प्यार की कोई आयु नहीं होती है. फिर चाहे प्यार विवाह से पहले का हो, या बाद का. बहुत से लोग अपने प्यार के लिए सारी हदें ही पार कर जाते हैं. जी हां, आज हम बॉयफ्रेंड डे पर इसी के बारे में बात करे रहे हैं ऐसे प्यार की जो लोग विवाह के बाद भी कर बैठते हैं. इस प्यार को ज्यादा मैरिटल अफेयर बोला जाता है. ज्यादा मैरिटल अफेयर के चर्चे आपको पर्दे से बाहर व पीछे दोनों ही स्थान देखने को मिले है. बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनके जरिए प्यार को भिन्न-भिन्न तरह से परिभाषित किया गया है.आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों से रूबरू करवाते हैं जिनमें विवाह के बाद के प्यार को दिखाया गया.
फिल्म- कभी अलविदा न कहना
आपको फिल्म कभी अलविदा न बोलना तो याद ही होगी. इस फिल्म में रानीमुखर्जी के साथ , अभिषेक बच्चन शाहरुख खान, व प्रीति जिंटा ने प्रमुख किरदार निभाई हैं इनमें ये लोग अपनी अपनी विवाह की जोड़ी से खुश नही रहते है. इसी बीच जब रानी व शाहरुख आपस में मिलते हैं तो एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं व उनका अफेयर प्रारम्भ हो जाता है.
फिल्म- हमारी अधूरी कहानी
फिल्म हमारी अधूरी कहानी में विद्या बालन की विवाह एक्टर राजकुमार राव से होती है लेकिन विवाह के बाद भी विद्या बालन की नज़दिकीयां धीरे-धीरे इमरान हाशमी के तरफ बढ़ने लगती है व वो एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं. फिल्म में विद्या बालन का बेटा भी होता है. ये फिल्म वर्ष 2015 में आई थी.
फिल्म- रॉकस्टार
सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में रणबीर कपूर व नरगिस फकरी विवाह से पहले से ही एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन फिल्म में नरगिस की विवाह को किसी व के साथ हो जाती है. फिर विवाह के बाद रणबीर कपूर व नरगिस के बीच अफेयर प्रारम्भ हो जाता है. ये फिल्म वर्ष 2011 में आई थी.
फिल्म- बीवी नंबर वन
ये फिल्म वर्ष 1999 में आई थी. इस फिल्म में सलमान खान , करिश्मा कपूर , अनिल कपूर व सुष्मिता सेन जैसे कलाकार मुख्य किरदार में थे. इस फिल्म में सलमान खान व सुष्मिता सेन की बीच अफेयर को दिखाया गया है. जबकि चमत्कार फिल्म में सलमान खान की पत्नी होती हैं.
फिल्म- सिलसिला
ये फिल्म अमिताभ बच्चन व रेखा के बीच हुए प्यार की रियल स्टोरी में से एक हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन रेखा, के अतिरिक्त जया व संजीव कुमार भी मुख्य किरदार में होते हैं. फिल्म में रेखा व अमिताभ एक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन इन दोनों की विवाह किसी ओर यानी जया व संजीव कुमार से हो जाती है. विवाह के बाद रेखा व अमिताभ बच्चन के बीच अफेयर को दिखाया गया है. ये फिल्म वर्ष 1981 में आई थी.