Breaking News

पेट्रोल व डीजल की महंगाई से राहत मिलने का सिलसिला हुआ शुरू, जानिये नया रेट

अंतरार्ष्ट्रीय मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे ऑयल के दाम में आई नरमी के बाद पेट्रोल  डीजल की महंगाई से राहत मिलने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है. ऑयल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल  डीजल के दाम में छोटी कटौती की. इससे पहले पिछले महीने सऊदी अरब की एक ऑयल कंपनी पर हमले के बाद कच्चे ऑयल के भाव में जोरदार तेजी आने के कारण पेट्रोल  डीजल के भाव में लगातार वृद्धि का दौर जारी रहा.

जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में दोनों वाहन ईंधनों के दाम  घटेंगे. दिल्ली, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे जबकि कोलकाता में नौ पैसे लीटर सस्ता हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता  चेन्नई में छह पैसे जबकि मुंबई में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.

इंडियन तेल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 74.51 रुपये, 77.14 रुपये, 80.11 रुपये  77.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 67.43 रुपये, 69.79 रुपये, 70.69 रुपये  71.24 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

मालूम हो कि 10 सितंबर के बाद पहली बार उपभोक्ताओं को पेट्रोल  डीजल के दाम में राहत मिली है. इस बीच 14 सितंबर को सऊदी अरामको के संयत्रों पर हुए हमले के बाद अंतरार्ष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल के दाम में 16 सितंबर को तकरीबन 20 प्रतिशत का एक दिनी उछाल आया जब ब्रेंट क्रूड का भाव 71.95 डॉलर प्रति बैरल हो गया. उसके बाद से ब्रेंट का भाव करीब 14 डॉलर प्रति बैरल टूटा है.

अंतरार्ष्ट्रीय वायदा मार्केट इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर गुरुवार को ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 57.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, अमेरिकी रोशनी क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 52.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

About News Room lko

Check Also

गल्फ़ लैंड प्रॉपर्टी डेवलपर्स ने टोनिनो लेम्बोर्गिनी ग्रुप के साथ दुबई में नए लक्जरी आवासों की घोषणा की

दुबई/संयुक्त अरब अमीरात। गल्फ़ लैंड प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Gulf Land Property Developers) ने हाल ही में ...