Breaking News

राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी इस बार द्वारका की रामलीला में होंगे शामिल, इनके हाथो होगा रावण देहेन

देश में प्रत्येक वर्ष रिवाज रहा है कि राष्ट्रपति  पीएम लालकिला की रामलीला में शामिल होते रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली की रामलीला कमेटियों ने अपनी तैयारी पुरी कर ली है. इस बार ऐसा पहली दफा हो रहा है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  पीएम नरेंद्र मोदी लालकिला की स्थान द्वारका श्रीरामलीला कमेटी के मंच पर उपस्थित रहेंगे. उधर, लालकिला स्थित माधव दास पार्क में श्री धार्मिक रामलीला में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह  कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी मौजूद रहेंगी.

वीवीआईपी गतिविधियों के चलते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने इन स्थलों पर सुरक्षा के बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं. लालकिला मैदान  द्वारका की रामलीला कमेटियों के साथ आसपास के इलाके का राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को जायजा लिया. दशहरे को लेकर रामलीलाओं में कहीं 60 तो कहीं 80 फीट तक के रावण के पुतले तैयार किए गए हैं. रोहिणी के जपानी पार्क में करीब 60 तो इंद्रप्रस्थ रामलीला में 80 फीट के रावण का दहन किया जाएगा. यहां कुंभकरण की 70  मेघनाद के पुतले की ऊंचाई करीब 65 फीट है.

द्वारका सेक्टर-10 स्थित रामलीला के आयोजक राजेश गहलोट ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे राष्ट्रपति  पीएम रामलीला में शामिल होंगे. करीब 24 एकड़ के मैदान में चल रही रामलीला में पीएम नरेंद्र मोदी दर्शकों को संबोधित भी कर सकते हैं. वहीं श्रीधार्मिक रामलीला के रवि जैन ने बताया कि उनके यहां शाम पांच बजे उपराष्ट्रपति, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह  सोनिया गांधी दशहरा लीला में शामिल होने के लिए मौजूद रहेंगी. इस बार आतिशबाजी में ग्रीन पटाखों के उपयोग का फैसला लिया गया.

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...