Breaking News

वरुणा नदी की सफ़ाई को लेकर आप पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मिलकर बतायी अपनी समस्या 

वाराणसी। माँ वरुणा नदी की गन्दगी की सफाई को लेकर 30 मई 2022 के दिये गए ज्ञापन व आश्वासन के संबंध में गुरुवार को कैलाश पटेल निवर्तमान जिलाध्यक्ष/प्रभारी सेवापुरी विधानसभा संगठन निर्माण वाराणसी के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त से वार्ता हुई।

वरुणा नदी की सफ़ाई को लेकर आप पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मिलकर बतायी अपनी समस्या 

वार्ता में निम्न जानकारी नगर निगम वाराणसी के नगर आयुक्त महोदय ने दी – 

1.नगर आयुक्त महोदय ने बताया कि घाट व सीढ़ियों की सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की

2.जल की सफाई व जल छोड़ने की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की

3.गंदे नाले के पानी के संबंध में जल निगम की जिम्मेदारी है

उपरोक्त तीन विभाग की जिम्मेदारी है माँ वरुणा नदी की देखरेख के लिए नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी कार्यालय पर जिला सह प्रभारी व प्रभारी विधानसभा संगठन निर्माण आप वाराणसी की उपस्थिती रही।

नगर आयुक्त से मिलने के दौरान कैलाश पटेल निवर्तमान जिला अध्यक्ष/प्रभारी सेवापुरी विधानसभा, रमाशंकर पटेल निवर्तमान जिलाध्यक्ष पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ/जिला सह प्रभारी सेवापुरी व अजगरा विधानसभा, अखिलेश पाण्डेय निवर्तमान जिला महासचिव/जिला सह प्रभारी शिवपुर विधानसभा, घनश्याम पाण्डेय निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी/ जिला सह प्रभारी रोहनिया व कैंट विधानसभा, दीपक सिंह निवर्तमान अध्यक्ष/प्रभारी शिवपुर विधानसभा, राकेश पाण्डेय प्रभारी कैंट विधानसभा, गुलाब राठौर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष आप वाराणसी व गोलू गुप्ता (गप्पू) की उपस्थित रही।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...