Breaking News

स्मार्टफोन की लत ने एक नाबालिग बेटे को बनाया अपनी ही माँ की मौत का कातिल, ये है वजह

इन दिनों समाज में Smart Phone का लत बहुत ज्यादा गंभीर ढंग से बढ़ रहा है. इसका असर में खासकर युवा  नाबालिग आ रहे हैं. इसकी लत इतनी खतरनाक लग चुकी है कि वह आवेश में आकर गलत कदम उठाने से भी बाज नहीं आते. ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के राजगढ़ में. राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला की डेड बॉडी मिली है. मुद्दे की जाँच के बाद पता चला कि महिला की मर्डर उसके नाबालिग बेटे ने Smart Phone नहीं दिलाने से गुस्सा होकर की थी. पुलिस ने आरोपित को शाजापुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा है.

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पत्रकार से बात करते हुए बोला कि मृत महिला के गले पर चोट के निशान थे. मृतका का 17 वर्षीय बेटा लापता था. वह 20 वर्षीय बड़े भाई का Smart Phone भी ले गया था. उस मोबाइल की लोकेशन शाजापुर रेलवे स्टेशन के पास मिली. पुलिस ने शाजापुर जीआरपी की मदद से उसे पकड़ लिया. पूछताछ में नाबालिग ने मां की मर्डर करना कबूल कर लिया.

उसने पुलिस को बताया कि वह बड़े भाई का Smart Phone ले जाना चाह रहा था. मां मना कर रही थी. साथ ही दूसरा फोन दिलाने से भी इन्कार कर दिया था.इससे उसने छिलनी वाले चाकू (जिससे आलू छीले जाते हैं) से मां की गर्दन पर वार कर दिया. वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गई तो उसने गले में दुपट्टा बांध दिया. फिर चाकू छिपाकर कमरे में बिखरा खून भी पानी से साफ किया  भाग गया. बोला जाता है कि आरोपी सट्टा  नशे का आदी है.

About News Room lko

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...