Breaking News

शिवसेना की रैली में मुंबई की जनता से इस नेता ने किये यह बड़े वादे, महज दस रुपए में मिलेगी…

अध्यक्ष ने प्रदेश की जनता से वादा किया है कि वह मुंबई (Mumbai) समेत सारे महाराष्ट्र (Maharashtra) में महज दस रुपए मूल्य में बेहतरीन पेटभर खाने की थाली मुहैया कराएंगे उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में शिवसेना की रैली में जनता से वादों की झड़ी लगा डाली

शिवसेना सुप्रीमो ने सरकारी तिजोरी से आम जनता को सस्ता खाना  सस्ती बिजली का वादा करते हुए लगे हाथ महाराष्ट्र के लोन तले दबे लाखों किसानों का पूरा का पूरा बैंक लोन पूरी तौर से माफ कर देने का भी वादा किया  उद्धव ठाकरे ने बोला कि हमारी सरकार आने पर दस रुपये में खाने की थाली मुहैया कराई जाएगी हमारी सरकार किसानों का पूरी तरह लोन माफ करेगी

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की दशहरा रैली को संबोधित करते यह वादे किए हालांकि शिवसेना भाजपा महाराष्ट्र में मिलकर सरकार चला रहे हैं  सीएम देवेन्द्र फडणवीस की प्रतिनिधित्व में सरकार ने अपने सारे पांच वर्ष भी सारे कर लिए हैं

दरअसल, मुंबई में छोटे-मोटे आम होटलों में खाने की आम थाली की मूल्य कम से कम 40 रुपये से 50 रुपए प्रति थाली है, जबकि थोड़े बेहतर होटलों में 80 रुपये से 120 रुपए तक भी मूल्य अदा करनी पड़ती है लिहाजा, शिवसेना ने दशहरा रैली के मंच से सस्ती खाने की थाली  सस्ती बिजली का वादा किया है हालांकि अभी तक शिवसेना या फिर भाजपा का चुनावी घोषणा-पत्र जारी नहीं हुआ है

उधर, महाराष्ट्र की प्रमुख विपक्षी पार्टियां कांग्रेस पार्टी  एनसीपी गठबंधन ने सोमवार को चुनावी घोषणा-पत्र जारी किया  उनकी सत्ता में वापसी होने पर प्रदेश की 10वीं पास छात्राओं में दस लाख मुफ्त लैपटॉप बांटने का वादा किया गठबंधन ने पढ़े-लिखे बेरोजगारों को 5000 रुपया महीना भत्ता देने  KG क्लास से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढाई मुफ्त मुहैया कराने समेत दूसरे कई चुनावी वादे कर डाले

 

About News Room lko

Check Also

रेलवे बोर्ड के सदस्य इंफ्रास्ट्रक्चर अनिल कुमार खंडेलवाल ने जम्मू-कश्मीर में यूएसबीआरएल परियोजना का दौरा किया

• यूएसबीआरएल परियोजना के चल रहे महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा की नई दिल्ली। ...