Breaking News

अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाक, हीरानगर सेक्टर में की ताबड़तोड़ फायरिंग

पाक अपनी नापाक हरकतों को करने से बाज नहीं आ रहा है. लगातार पाक की ओर से फायरिंग जारी है. कल रात (शनिवार) पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू और कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में गोलीबारी की  आज (रविवार) प्रातः काल 5.30 बजे तक ये गोलीबारी जारी थी. मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी रेंजरों ने नागरिक क्षेत्रों को अपना निशाना बनाया. हालांकि, बीएसएफ ने भी करारा जवाब देते हुए इनके विरूद्ध प्रभावी तरीका से कार्रवाई की.

ये पहला मुद्दा नहीं है, पाक लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. 10 अक्टूबर को पाक की ओर से पिंछ जिले के बालाकोट में फायरिंग की गई थी. इस दौरान पाक की ओर से मोटर्रार भी दागे गए थे. हालांकि, इंडियन आर्मी भी उन्हें स्टीक जवाब दे रही है.

भारतीय सेना ने मार गिराया आतंकी

इससे पहले भी जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा में मंगलवार कई बार आतंकवादियों  सुरक्षाबलों को बीच एनकाउंटर हुई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मृत्यु के घाट उतारा था. मारें गए आतंकवादी की पहचान लश्कर ए तैयबा के अबु मुस्लिम के रूप में हुई थी. ये आतंकवादी अवंतीपोर का ही रहने वाला था. पुलिस के अनुसार, ये 4 जुलाई, 2018 को आतंकवादी सगठन के साथ जुड़ गया था.

About News Room lko

Check Also

इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना, नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम

Varanasi। कल से 9 दिनों तक महादेव की काशी पर नव दुर्गा मां जगदंबे का ...