Breaking News

ISIS हमले में 31 की मौत 10 आतंकियों को अफगान सुरक्षा बलों ने किया ढेर

ISIS के 10 आतंकियों को अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। अफगानिस्तान के जाजान प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) व सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में 10 आतंकवादियों के साथ एक सैनिक की भी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार आईएस के लड़ाकों ने शुक्रवार (20 अप्रैल) को दारजाब जिला मुख्यालय के बाहर स्थित सुरक्षा चौकियों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद अभियान चलाते हुए आतंकियों को घेर लिया गया। जिससे कई घंटों की मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 10 आतंकियों को मारने में सफलता हासिल की है।

ISIS, आत्मघाती हमलावर ने खुद के साथ ले ली 31 की जान

अफगान की राजधानी काबुल में मतदाता एवं पहचान पत्र पंजीकरण केंद्र के बाहर एकत्रित लोगों के बीच एक आत्मघाती हमलावर ने 22 अप्रैल को विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ वहां पर मौजूद अन्य 15 लोग गंभीर घायल हो गये। इस केंद्र पर राष्ट्रीय पहचान प्रमाण पत्र का पंजीकरण किया जाता है। जहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी। यह हमला शिया आबादी वाले क्षेत्र में हुआ है।

इस खबर को भी देखें—

Nabi Tajima : दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान का निधन

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...