संसद में विरोधी कानून पारित हो जाने के बाद भी तलाक देने वालों की कमी नहीं आई है। ताजा मुद्दा बिहार की राजधानी पटना में सामने आया है। जहां मॉडर्न बनने व शराब पीने से मना करने पर गुस्साए एक शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने न्याय के लिए प्रदेश महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
पीड़ित महिला नूरी फातमा ने बताया कि वर्ष 2015 में उसकी विवाह इमरान मुस्तफा से हुई थी। कुछ समय बाद वे दिल्ली रहने चले गए थे। नूरी का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद शौहर इमरान उस पर दूसरी शहरी लड़कियों की तरह मॉडर्न बनने का दबाव डालने लगा। वह चाहता था कि नूरी छोटे कपड़े पहने व शराब का सेवन करे, लेकिन जब महिला ने यह सब करने से इन्कार कर दिया तो वह उसके साथ हाथापाई करने लगा।
महिला ने अपने दावे में बोला कि कई महीनों तक प्रताड़ित करने के बाद पिछले दिनों पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। अब महिला की शिकायत पर प्रदेश महिला आयोग ने आरोपी पति को नोटिस जारी किया है।
बिहार प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के मुताबिक, महिला का पति उसे प्रताड़ित करता था व दो बार महिला का गर्भपात भी कराया। हमने मुद्दे का संज्ञान किया है। 1 सितंबर को पति ने उसके पति ने तीन तलाक दिया था। हमने महिला के पति को नोटिस जारी किया है।