Breaking News

पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. कलाम के जन्म दिवस पर नवप्रवर्तन प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ.प्र. लखनऊ द्वारा स्कूली बच्चों के लिए नव प्रवर्तन में अभिरूचि जाग्रत करने के उद्देश्य से आज यहां परिषद के प्रांगण में नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन एवं सर सी.वी. रमन सभागार में एक दिवसीय नवप्रवर्तन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा-8 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में नवअन्वेषणात्मक प्रदर्श प्रस्तुत किया गया।

निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ.प्र. डाॅ. वेदपति मिश्र ने बताया कि प्रदर्शनी का मूल उद्देश्य युवा पीढ़ी को वैज्ञानिक शोधों, सोचों एवं चिन्तनों के माध्यम से देश के प्रति जिम्मेदार बनाना है। प्रदर्शनी में प्रतिभागी बच्चों द्वारा प्रस्तुत माॅडल को देखकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से विज्ञान के प्रति बच्चों में एक गहरी सोच देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि प्रदर्शनी में शामिल छात्र-छात्राएं वैज्ञानिक दिशा में अभूतपूर्व कार्य करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंग

नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के यंत्र/मशीनें, परिवहन के साधन, घरेलू उपयोग के सामान, जैव विविधता के सृजनात्मक उपयोग, पौधों की प्रजाजियों, पशुओं व मानव के लिए हर्बल औषधियां, जड़ी बूटी, ऊर्जा उत्पादन या संरक्षण के लिए उपकरण, गांव तथा शहर में जीवन संघर्ष के दौरान उपजी समस्याओं के समाधानों के संबंध में अपने नवोन्मेषी माॅडल प्रस्तुत किया गया।
प्रदर्शनी में प्रतिभागी बच्चों को उनके नवप्रवर्तन माॅडल की विशिष्टता के आधार पर परिषद द्वारा पुरस्कृत भी किया गया तथा प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उ.प्र. द्वारा वर्ष-2012 में नवप्रवर्तन केन्द्र की स्थापना की गयी है। विगत वर्षों से कक्षा-12 तक के स्कूली विद्यार्थियों तथा असंगठित क्षेत्रों के नवप्रवर्तकों जैसे किसान, मजदूर, मैकेनिक, शिल्पकार अथवा समाज के अन्य ऐसे व्यक्ति जिन्होंने बिना किसी आर्थिक अथवा तकनीकी मदद के कोई नवअन्वेषण किया है उन्हें चिन्हित कर उनके बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण तथा विकसित किये नवअन्वेषणों को प्रोत्साहित एवं समर्थित करने का कार्य किया जा रहा है।

ज्ञातव्य होकि यूनाइटेड नेशन द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन दिनांक 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के रूप में घोषित किया गया है तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान, अहमदाबाद, गुजरात द्वारा विगत वर्षों से उक्त दिवस को बाल सृजनात्मकता एवं नवप्रवर्तन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ.प्र. के संयुक्त निदेशक आई.डी. राम, वैज्ञानिक सीडीआरआई डाॅ. पीके श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

About Samar Saleel

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...