Breaking News

टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी होगी बराबर, महिला पुरुष दोनों टीमों के लिए

 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी महिला  पुरुष, दोनों टीमों के लिए टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी बराबर कर दी है. यानी अब अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में ही होने वाले वर्ल्ड टी-20 में चाहे ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम जीते या महिला टीम, दोनों को बराबर प्राइज मनी ही मिलेगी- करीब 11.4 करोड़ रुपए. ऐसा करने वाला वो क्रिकेट की संसार में पहला देश बन गया है. अब तक महिला टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी, पुरुष टीमों की तुलना में कम थी.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को महिला वर्ल्ड टी-20 की प्राइज मनी में 320% का इजाफा किया था. इस इजाफे के बाद महिला टी-20 चैम्पियन को मिलने वाली राशि करीब 7.2 करोड़ रुपए तक पहुंची थी. हालांकि इसके बाद भी ये राशि पुरुष टी-20 चैम्पियन टीम को मिलने वाली राशि से कम थी. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को ऐलान कर दिया कि अगर उनकी महिला टीम टी-20 चैम्पियन बनती है तो सीए अपने पास से करीब 4.2 करोड़ रुपए देगा, ताकि ये राशि पुरुष चैम्पियन टीम को मिलने वाली राशि के बराबर रहे.

खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन देना महत्वपूर्ण है : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
वहीं ऑस्ट्रेलिया की अतिरिक्त किसी  देश की अगर पुरुष टीम जीती तो उन्हें 11.4 करोड़  अगर महिला टीम जीती तो उसे 7.2 करोड़ रुपए मिलेंगे. सीए के हेड केविन रॉबर्ट्स ने कहा- ‘हमारा उद्देश्य साफ है. हम नहीं चाहते कि पुरुष टीम को टी-20 चैम्पियन बनने पर जो राशि, उससे कुछ भी कम हमारी महिला टी-20 टीम को चैम्पियन बनने पर मिले. अब तक ये भी साफ हो चुका है कि महिला क्रिकेट दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसलिए खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन देना महत्वपूर्ण है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला टी-20 रैंकिंग में पहले जगह पर
ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला टी-20 रैंकिंग में पहले जगह पर है  अगले वर्ष फरवरी में अपने ही देश में होने वाला वर्ल्ड टी-20 जीतने की मजबूत दावेदार भी. इससे पहले आईसीसी ये भी कह चुका है कि अगले महिला वर्ल्ड टी-20 के लिए कुल पर्स 14 करोड़ रुपए से बढ़ाकर करीब 25 करोड़ रुपए कर दिया गया है.

 

About News Room lko

Check Also

अनिकेत सनराइजर्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज, छक्के के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स के ...