Breaking News

जानिए Nubia Red Magic 3S के कैमरा के बारे में ..

 Nubia Red Magic 3S को 21 अक्टूबर को पहली बार सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस Smart Phone के 8 जीबी रैम  128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की मूल्य 35,999 रुपये होगी. वहीं 12 जीबी रैम  256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की मूल्य 47,999 रुपये रखी गयी है. अगर ऑफर्स की बात करें तो no-cost EMIs का ऑप्शन दिया जा रहा है  साथ ही Flipkart पर कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन 499 रुपये में दिया जा रहा है.

Nubia Red Magic 3S specifications

इस Smart Phone में 6.65 इंच का फुलएचडी+ एचडीआर एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है  इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. स्पीड  मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है. हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर आधारित रेडमैजिक ओएस 2.1 पर रन करेगा. इसके अतिरिक्त फोन गेमिंग के दौरान कम हीट करे इसके लिए इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ टर्बो फैन भी दिया गया है. इस साथ ही इस फोन में ट्रिगर्स भी दिए गए हैं. यानी आप बिना गेमपैड के भी इस फोन से गेमिंग कर सकते है.

Nubia Red Magic 3S Camera

फोटोग्राफी के लिए Nubia Red Magic 3S में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर कैमरा दिया गया जाएगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. क्षमता के लिए 5000mah की ददमदार बैटरी दी जाएगा जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

बता दें कि चाइना में फोन की मूल्य 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज की मूल्य 2,999 CNY (करीब 30,200 रुपये)  12GB रैम और 256GB स्टोरेज की मूल्य 3,799 CNY (करीब 38,250 रुपये) रखी गयी है.

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...