• खुशनुमा बनी खुशबू, अमन के साथ हिन्दू रीति रिवाज से रचायी शादी
• मुस्लिम लड़की ने भाजपा विधायक को फोन कर जताई थी शादी की इच्छा
औरैया। साथ साथ काम करने के दौरान मुस्लिम युवती को एक दिव्यांग युवक से प्रेम हो गया। अलग-अलग समुदाय के चलते शादी में दिक्कत आ रही थी। इस दौरान मुस्लिम युवती ने भाजपा की सदर विधायक गुड़िया कठेरिया को फोन कर शादी करने की गुहार लगाई।
इस पर विधायक ने युवक के परिजनों से बात की। इसके बाद गुरुवार को गांव के मंदिर में ही हिन्दू रीति रिवाज़ से दोनों की शादी करा दी गई।
आइए बताते हैं पूरी कहानी….
औरैया के अछल्दा में एक अस्पताल में काम करने वाली मुस्लिम युवती खुशनुमा का वहीं काम करने वाले हिन्दू युवक अमन से प्यार हो गया। दोनों काफी दिन से एक जगह पर काम कर रहे थे तीन साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे।
इस दौरान दोनों ने शादी करने की सोची तो काफी परेशानी हो रही थी। अलग-अलग धर्म के होने के चलते समाज का दबाव अलग से था। दोनों के परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे थे।
शादी कराने को लगायी विधायक से गुहार
परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे थे। इसके बाद मुस्लिम युवती खुशनुमा ने भाजपा विधायक गुड़िया कठेरिया को फोन कर शादी करने की इच्छा जताई। इसके बाद विधायक ने लड़के के घरवालों से बातचीत की।
काफी समझाने के बाद युवक के परिजन मान गए। इसके बाद शादी की तैयारियां शुरू हो गई। विधायक ने गुरुवार को गांव के मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज़ से दोनों की शादी करा दी।
शादी के बाद खुशनुमा बनी खुशबू
फफूंद के गांव भर्रापुर का रहने वाला दिव्यांग युवक अस्पताल में काम करने वाली सहवाजपुर की मुस्लिम युवती खुशनुमा से प्यार करता था। शादी के बाद मुस्लिम युवती खुशनुमा से खुशबू बन गई।
विधायक कठेरिया का कहना है कि लड़की की कोई जाति धर्म नहीं होता है। युवक-युवती एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अपनी मर्जी से एक-दूसरे के हो गए।
विधायक ने नव दंपती को दिया आशीर्वाद
गुरुवार को गांव के ही देवी मंदिर में विधायक की मौजूदगी में दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से बड़े ही धूमधाम से कराई गई। परिवार व गांव वालों ने दोनों को आशीर्वाद दिया है। विधायक गुड़िया कठेरिया ने बताया दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। उन्होंने बस दोनों को एक करने का काम किया। लड़की की कोई जाति धर्म नही होती है।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन