Breaking News

Vivo U10 Smart Phone को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को नहीं करना होगा इंतजार

 Vivo U10 Smart Phone को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि कंपनी फोन को ओपन सेल में औनलाइन अमेजन इंडिया  वीवो की ई-स्टोर पर बेच रही है. हैंडसेट के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की मूल्य 8,990 रुपये, 3 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज की मूल्य 9,990  4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की मूल्य 10,990 रुपये रखी गयी है. आवश्यकता पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Vivo U10 स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस हैलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (720×1544) पिक्सल, एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9  स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89% का है. फोन में क्वॉल-कोम स्नैपड्रैगन 665 AIE प्रोसेसर दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है. ग्राहक फोन को इलेक्ट्रिक ब्लू  थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं.

Vivo U10 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का Wide Angle, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का For Clarity  तीसरा 2 मेगापिक्सल का Portrait Bokeh है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. क्षमता के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. इसकी बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी की माने तो इसे 10 मिनट करने पर 4.5 घंटे का टॉक-टाइम मिलेगा.

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...