Breaking News

भारत में इस समय घरेलू स्तर पर वनडे टूर्नामेंट यानी विजय हजारे ट्रॉफी जा रही है खेली

भारत में इस समय घरेलू स्तर पर वनडे टूर्नामेंट यानी विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में सोमवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए जो बारिश के कारण सारे नहीं हो सके. ऐसे में ज्यादा अंकों के आधार पर 2 टीमों को सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिल गया, जबकि टीमें देखती रह गईं. ऐसे में पूर्व क्रिकेटरों ने बीसीसीआइ ने विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट गेम्स के लिए अलावा दिन यानी रिजर्व डे रखने की मांग की है.

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह  ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ से विजय हजारे ट्रॉफी में अलावा दिन नहीं होने पर सवाल किया है. अलावा दिन नहीं होने के कारण पंजाब की टीम सेमीफाइनल में नहीं जा सकी. दरअसल, क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु द्वारा रखे गए 175 रनों के जवाब में पंजाब ने 13 ओवरों में दो विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश आ गई  मैच रद कर दिया गया.

युवी, भज्जी  मनदीप ने किए ये ट्वीट

लीग चरण में ज्यादा मैच जीतने के कारण तमिलनाडु को सेमीफाइनल में स्थान मिली. युवराज ने ट्वीट में लिखा, “पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के विरूद्ध दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम. एक बार फिर मैच बेकार मौसम के कारण रद हो गया  अंकों के आधार पर हम सेमीफाइनल में नहीं जा सकते. क्यों हमारे पास अलावा दिन नहीं है. या फिर यह वो घरेलू टूर्नामेंट है जो बीसीसीआइ के लिए अर्थ नहीं रखता.

पंजाब के क्रिकेटर मनदीप सिंह ने भी ट्वीटर पर इस बात पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने लिखा था, ‘अब हम बारिश के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं वो भी बिना क्वार्टर फाइनल खेले. यह बेहद निराशाजनक है.‘ मनदीप को हरभजन का साथ मिला. हरभजन ने उनके ट्वीट के जवाब में लिखा, “खराब नियम, इन टूर्नामेंट में अलावा दिन नहीं है. बीसीसीआइ को इसे देखना चाहिए  इसे बदलना चाहिए.

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...