Breaking News

LG G8X ThinQ को सितम्बर में बर्लिन में इवेंट में पहली बार किया गया पेश

LG G8X ThinQ को सितम्बर में बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2019 इवेंट में पहली बार पेश किया गया था. वहीं अब कंपनी ने जानकारी दी है कि ये डिवाइस 1 नवंबर से यूएस समेत ब्राजील, जापान, जर्मनी, मैक्सिको, स्पेन  टर्की में आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. यह Smart Phone 25 अक्टूबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसमें खास विशेषता के तौर 4,000एमएएच की बैटरी  क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिए गए हैं. ग्लोबल लॉन्च से पहले इसकी मूल्य का खुलासा किया गया है. यूएस में इसकी मूल्य $699.99 यानि लगभग Rs 49,630 होगी.

ड्यूल ​स्क्रीन वाले LG G8X ThinQ Smart Phone में 6.4 इंच का FHD+ FullVision OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल  19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है. वहीं 2.1 इंच की मोनो स्क्रीन दी गई है. ड्यूल स्क्रीन की मदद से यूजर्स मल्टीटास्किंग का फायदा उठा सकते हैं. यह फोन Qualcomm Snapdragon 855 7nm Octa-core प्रोसेसर पर कार्य करता है  इसमें Adreno 640 GPU दिया गया है. डिवाइस में 6 जीबी रैम  128 जीबी इंटरनल मेमोरी उपस्थित है, जिसे यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्राएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं.

Android 9 Pie ओएस पर आधारित LG G8X ThinQ Smart Phone में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें f/1.8 aperture के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर  f/2.4 aperture के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस उपस्थित है. वहीं सेल्फी  वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पावर बैकअप के लिए इस में Qualcomm Quick Charge 3.0 सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में इन​—डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर उपस्थित है. कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS, NFC  USB Type-C 2.0 जैसे विशेषता की सुविधा दी गई है. फोन का वजन 192 ग्राम है.

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...